गोंडा। उच्च शिक्षा के शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित मांगों के संदर्भ में फुपुक्टा और आक्टा के आह्वान पर कल दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के समस्त सहायता प्राप्त एवं अनुमोदित शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षक संघ के मंत्री डॉ0 मंशाराम वर्मा ने बताया कि समस्त शिक्षकों के सामूहिक अवकाश हेतु शिक्षक संघ ने महाविद्यालय प्रशासन को प्रतिवेदन दे दिया है । 5 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय से धरना- प्रदर्शन हेतु समस्त शिक्षक साथी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय प्रस्थान करेंगे।
शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि हमारी मांगो को राज्य सरकार द्वारा लगातार अनसुना किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के शिक्षकों की अनदेखी राज्य सरकार को भारी पड़ सकती है। यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन का और विस्तृत रूप हो सकता है।