शाहरूख को लगा करोडा का चूना, दूसरी कई बड़ी कंपनियां भी अपना सकती हैं बायजूस की राह
मुम्बई। अब इसे अपने नशेडी बेटे के कारनामों को खमियाजा कहें या फिर गलत परवरिश का नतीजा, चाहे जो भी हो यह बात चरितार्थ हो रही है कि संतान के कुकर्माे का नुकसान मां बाप को भी उठाना पडता है। शाहरूख के बेटे आर्यन के नशा करने तथा नशे के कारोबार मे लिप्त रहने के आरोपो के चलते एनसीबी के गिरफत मे आने के बाद शिक्षा प्रौद्यौगिकी कम्पनी बायजूस ने शाहरूख के विज्ञापनो ंपर रोक लगा दी है। बायजूस के इस कदम से प्रतिवर्ष शाहरूख को करोडों रूप्ये के चूना लगने की बात सामने आ रही है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों एनसीबी ने शाहरूख के बेटे आर्यन खान को एक कू्रज से उस समय गिरफतार किया जब वहां पर ड्ग्स पार्टी की तैयारिया चल रही थी। इस मामले मे कोर्ट ने आर्यन समेत अन्य कई आरापियो को जेल भेज दिया है। आर्यन पर लगे आरोपों का असर उनके पिता शाहरूख पर पडना आरम्भ हो गया है। ज्ञात हो कि शाहरूख बायजूस के ब्रान्ड एम्बेसडर है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि आर्यन के इस मामले मे आने के बाद लोग बायजूस पर भी सवालिया निशान लगाने लगे थे। लोगो ंने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि ‘रेव पार्टी कैसे आरम्भ करे, बायजूस की आनलाइन क्लासेस में जूडा नया स्लेबस’। अपनी फजीहत होते देख बायजूस ने शाहरूख से किनारा करना ही उचित समझा और अपने आप को उनके अलग करते हुए बायजूस के सभी विज्ञापनो ंपर रोक लगा दी है।
बायजूस के इस कदम से इस बात की सभावना बलवती हो रही है कि इसी कदम को और आगे बढाते हुए रिलायंस जियो, दुबई टूरिज्म, हुडई तथा एलजी भी जल्द ही शाहरूख को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। यदि ये कम्पनियां इसी तरह का कदम उठाती है तो शाहरूख् के लिए यह एक बडा झटका साबित हो सकता है।