अपराध उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

ये धरती के भगवान हैं या फिर हैवान, मरीज की मौत के बाद भी करते रहे परिजनो से वसूली

Written by Vaarta Desk

त्रस्त परिजनो ने दूसरे अस्पताल की ली शरण तो हुआ खुलासा

गोरखपुर। कुछ दिनों पहले अभिनेता अक्षय कुमार की एक फिल्म आयी थी जिसमें अस्पतालों में किस तरह मरीजों को शोषण किया जाता है इसे बडी ही अच्छी तरह से दिखाया गया था। माना जा रहा था ये तो फिल्मी बातें हैं वास्तविक जिन्दगी मे ंऐसा तो नही होता होगा लेकिन प्रदेश के मुख्यंमंत्री के गृहनगर से आ रही इस खबर ने इस मिथक को भी प्रमाणित करते हुए हूबहू फिल्म मे ंदिखाये गये दृष्यो ंको चरितार्थ करते हुए एक मरीज के परिजनो ंसे चिकित्सा के नाम पर पैसे की वसूली मरीज की मौत के बाद भी करते रहे। शक होने पर जब परिजनो नंे दूसरे अस्पताल की शरण ली तो इस बात का खुलासा हुआ। हालाकि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना जिले के छात्रसंघ चैक स्थित एक निजी अस्पताल की है। मिल रही जानकारी के अनुसार रामगढताल क्षेत्र के निवासी विजय निषाद पीलिया के चलते कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे। उनकी चिकित्सा देवरिया रोड पर क्लीनिक चलाने वाले एक डाक्टर स ेचल रही थी। बुधवार को हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सक की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक मरीज केा शाम चार बजे भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरो ंने उन्हें रात दस बजे तक देखा भी नही लेकिन उनसे दवा और अस्पताल की अन्य सुविधाओ के नाम पर 35 हजार का बिल जरूर पकडा दिया गया।

परिजनो का कहना है कि मात्र पीलिया की शिकायत पर बिना किसी तरह के इलाज के ही जब 35 हजार ले लिए गये तो उन्हें शक हुआ कि यहां पर चिकित्सा कराना उनके वश की बात नही। उन्होेनें यह भी बताया कि गुरूवार की सुबह उनके पिता की हालत ओर भी बिगड गयी जिस पर उन लोगों ने डाक्टरो से को डिस्चार्ज किये जाने की बात कही जिस पर डाक्टर आनाकानी करते रहे। जब परिजनो ने दबाव बनाया तो उन्हें 22 हजार का एक बिल और पकडा कर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया।

अस्प्ताल की हैवानियत का पता तो तब चला जब परिजन मरीज को लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज पहचें जहंा रात आठ बजे डाक्टरों ने उन्हे देखकर कहा कि इनकी तो मौत हो चुकी है और वह भी सुबह के दस बजे के पहले ही। बीआरडी मेडिकल कालेज के डाक्टरो की बात सुन परिजनों के होश उड गये जिस पर उन्होने अपने परिचितो के साथ निजी अस्पताल पहुच कर हंगामा खडा किया। हगामा बढने पर पहुची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर परिजनो को शांत किया।

मामले पर पुलिस इन्सपेक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि परिजनों से तहरीर ले ली गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जैसी भी रिपार्ट आती है उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: