गोंडा। समाज – निर्माण में उच्च शिक्षा संस्थान की महती भूमिका होती है। एल.बी.एस. कॉलेज को शिक्षण, शोध एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि के लिए जाना जाता है। इसकी श्रेष्ठ परंपराओं को अक्षुष्ण रखते हुए गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। ये बातें लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के नवागत प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित होकर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कर चुके डॉ. रवींद्र कुमार पाण्डेय ने अपनी कार्य- योजना के बारे में बताया कि सभी हितधारकों की गुणवत्ता के स्तर पर संतुष्टि, छात्र – छात्राओं का वैचारिक एवं शैक्षिक उन्नयन, महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन एवं सभी स्तरों में संभावित सुधार के लिए सतत प्रतिबद्ध रहेंगे। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रवेश के समय कॉलेज से जो विवरणिका – निर्देशिका दी जाती है, उसमें लिखे गए नियमों – उपनियमों, निर्देशों एवं आचार संहिताओं का अक्षरशः पालन करने -करवाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्ववर्ती प्राचार्यों, आचार्यों के प्रति महाविद्यालय की स्वस्थ छवि निर्माण एवं गरिमामय वातावरण के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सम्मानित शिक्षकों और कर्मचारियों को साथ लेकर विद्यार्थियों की उन्नति हेतु प्रयत्नशील रहना हम सबका कर्तव्य है जिसे हम अहर्निश करते रहेंगे। इस मौके पर नए प्राचार्य ने सभी पत्रकारों को अपना विजन-डॉक्यूमेंट भी मुद्रित रूप में दिया।
महाविद्यालय में सुंदर अनुशासन व्यवस्था के लिए नए प्राचार्य ने मुख्य नियंता और नियंता परिषद की प्रशंसा की। नवनियुक्त प्राचार्य इसके पूर्व एम.एल.के. कॉलेज बलरामपुर में वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में एवं विभिन्न सह पाठ्यगामी क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।
प्रेसवार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने किया। उन्होंने उपस्थित समस्त पत्रकारों का स्वागत किया और प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कर चुके डॉ. रवींद्र कुमार पाण्डेय का परिचय दिया। अपने संचालन में उन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराए जाने और कक्षाओं में न्यूनतम 75% उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए नवागत प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट किया।
प्रेसवार्ता में पत्रकारों के अतिरिक्त मुख्य नियंता डॉ. जितेन्द्र सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. राम समुझ सिंह, शिक्षक संघ के मंत्री डॉ. मंशाराम वर्मा, वनस्पति विज्ञान विभाग की सह आचार्य डॉ. रेखा शर्मा और हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. जयशंकर तिवारी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता से पूर्व महाविद्यालय की नियंता समिति ने नवागत प्राचार्य का अभिनंदन एवं परिचय-बैठक आयोजित किया। इस बैठक में मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने नए प्राचार्य का परिचय एवं नियंता परिषद के सदस्यों का परिचय एक दूसरे से कराया। सभी सदस्यों के साथ मुख्य नियंता एवं अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा शिक्षक संघ,
महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष व मंत्री ने नए प्राचार्य को फूलमाला और उत्तरीय पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment.