गोण्डा ! अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने सभी से अपील की है कि सभी लोग ऑनलाइन सामान ना खरीदे उसके स्थान पर बाजार से स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करें।
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष किशन राजपाल ने कहा कि नगर की रौनक बाजारों से होती है और बाजारों की रौनक ग्राहकों से होती है। यदि सभी लोग सारी वस्तुएं ऑनलाइन ही मंगा ले और सारी दुकानें बंद कर दी जाए। तो नगर कैसा दिखेगा।
राजपाल ने कहा की आप बाजार रिक्शे से जाएंगे तो रिक्शा वाले को भी दो पैसा मिल जाएगा। अगर आप वहां पर कुछ खा लेंगे। तो उस गरीब को भी दो पैसा मिल जाएगा और उसके घर में भी दिवाली हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गरीब दिए बेचने वालों से मोल भाव ना करें, हो सके तो उन्हें दो पैसे ज्यादा ही दे आए। इससे उनके घर में भी दिवाली मनाई जा सकेगी।
You must be logged in to post a comment.