श्रीनगर (कश्मीर)। अब इसे मानवता का पतन कहें या फिर चोरी की सनक, कुछ चोरों ने एक अति गरीब बुजूर्ग की उस जमा पूंजी को भी चुराने से परहेज नही किया जिसे बुजूर्ग ने अपने अतिंम संस्कार के लिए एकत्र कर रखा था। इतना ही नही अमानवीयता की हद पार करते हुए चोरेां ने बुजुर्ग की पिटाई तक कर दी। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी श्रीनगर ने बुजुर्ग केा ढंाढस बधाने के साथ ही मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक लाख रूप्ये की मदद भी दी।
घटना धरती का स्ंवर्ग कहे जाने वाले श्रीनगर के बोहरी कदल क्षेत्र का हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां पर सडक किनारे बैठकर चना बेचने वाले गरीब बुजूर्ग 90 वर्षीय अब्दुल रहमान के घर पर शनिवार की रात चोरो ंने धावा बोल दिया। अति गरीब बुजूर्ग अब्दुल रहमान के घर पर तो कुछ मिला नही लेकिन रहमान ने धीरे धीरे करके एक लाख रूप्ये अपने अतिंम संस्कार के लिए बचा कर रखे थे उस पर चोरो ंने हाथ साफ कर दिया।
बताया जाता है बुजुर्ग अब्दुल रहमान घर मे अकेले रहते थे, उन्हें अकेले पाकर चोरो ने उनकी पिटाई भी की। घटना की जानकारी श्रीनगर एसएसपी संदीप चैधरी को मिली तो उन्होनंें अब्दुल रहमान केा बुलाकर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली और उन्हंें अपनी ओर से एक लाख रूप्ये दिये। मामले पर श्रीनगर के उप महापौर परवेज अहमद कादरी ने टवीट कर एसएसपी संदीप चैधरी के मानवता भरे कार्य की तारीफ करते हुए लिखा कि यह एक सराहनीय कार्य है।