उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

12 दिसम्बर को होगा गीता गोष्ठी का भव्य आयोजन

गोण्डा। 12 दिसम्बर 2021 को आयोजित गीता गोष्ठी की  तैयारियो के संबंध में गोण्डा नगर के मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित  गीता गोष्ठी की  तैयारी बैठक में चल रही तैयारियों  को  समय से पूरा करने का संकल्प लिया गया।

गीता गोष्ठी के संयोजक व अभियंता सुरेश दूबे के संरक्षण में गीता गोष्ठी  के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह के आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर के सभी श्रद्धालु जन गोष्ठी समारोह को सफल बनाने में अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि गोष्ठी के मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी , रुड़की , वाराणसी के राजर्षि गांगेय हंस एवं महादेवी हंस , प्रयागराज के वेदव्यास ओंकारनाथ तथा अयोध्या से योगाचार्य डॉक्टर चैतन्य होंगे।चंद्रभाल मिश्र ने बताया कि समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले शास्त्रीय गायन की कार्यशाला आवास विकास कालोनी स्थित गायिका किरन पाण्डेय के आवास पर पिछले रविवार से चल रहा है।

बैठक में  वरिष्ठ विचारक जनार्दन सिंह ने समारोह के प्रवचन की रूपरेखा व संगीत के संयोजन पर विचार व्यक्त किए।बैठक में गीता गोष्ठी को समर्पित प्रख्यात संगीतकार स्वर्गीय सत्य प्रकाश शुक्ला को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: