अज़ब ग़ज़ब राजस्थान स्वास्थ्य

हैरतअंगेज: परिजनों की पहचान भूला युवक, पांच दिन ने नही खाया खाना मोबाइल की ऐसी लगी लत

Written by Vaarta Desk

पूरी पूरी रात मोबाइल पर करता था व्यतीत, खाने को बिस्तर पर देता था गिरा

चुरू (राजस्थान)। यू ंतो डाक्टरो ने बहुत पहले ही मोबाइल एडिक्षन को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी कि इसका ज्यादा प्रयोग मानव के लिए कई तरह से खतरनाक हो सकता है। लेकिन हम भारतीय अपनी आदतो ंसे विवश मोबाइल से कुछ ऐसी दिल्लगी लगा बैठे हैं कि अब यह हमारे लिए एक बडी मुसीबत बनती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार एक युवक मोबाइल का इतना लती हो गया कि उसने खाना पीना तक छोड दिया इतना ही नही उसने तो अपने परिजनों को पहचानना तक छोड दिया। हालाकि डाक्टर युवक का इलाज कर रहे है। घटना इस बात को प्रमाणित कर रही है कि यदि अब भी हम इसके खतरो के प्रति सचेत नही हुए तो भविष्य मे एक बडा संकट सामने आने वाला है।

ताजी घटना जिले मे एक बिजली का काम करने वाले युवक अकरम से जुडी है। एक प्रमुख टीवी चैनल के मुताबिक अकरम के चाचा का कहना है िकवह पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर ज्यादा समय देने लगा था। वह पूरी पूरी रात मोबाइल पर ही न जाने क्या क्या करता रहता था। धीरे धीरे वह मोबाइल मे इतना व्यस्त हो गया कि उसने खाना पीना तक छोड दिया। यदि उसे खाना दिया भी जाता था तो वह उसे बिस्तर पर ही गिरा देता था।

बात इतने तक ही होती तो शायद कुछ गनीमत होती लेकिन उसने तो अब अपने घर के लोगों को पहचानना भी छोड दिया था। अकरम की हालत से परेशान परिजनो ने डाक्टर की शरण ली और उसे अस्पताल मे भर्ती कराया जहां मनोचिकित्सक उसका इलाज कर रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: