मुम्बई। चिकनी सडको ंपर सरपट दौडने वाली कार मे यू ंतो नित नये नये प्रयोग होते रहते है जो जनता को सुविधा के साथ साथ एक बेहतर अनुभव देने का काम करते रहे हैै लेकिन अब बिना चालक के कार की परिकल्पना भी साकार होने वाली है। मुम्बई स्थित आटोनामस इन्टेलिजेस मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए दावा किया है िकवह अगले वर्ष देश मे बिना चालक के चलने वाली कार को लांच कर देगी।
यह दावा करने वाली कम्पनी एआईएमपीएल की माने तो यह अपनी तरह का पहला एआई पावर्ड चालक रहित कार इलेक्ट्कि के साथ साथ डीजल तथा पेट्ोल से संचालित होगीं। इसमें बीएस 8 उत्सर्जन अनुपालन वाले इन्जन को प्रयोग किया गया है। इसके फुल आटोनामस वैरियेंट में इंटीग्रेटेड कस्टम सेंसर, कैमरे तथा राडार का प्रयोग किया गया है। यह कार सडको के घुमाव, गढढो, रास्तों तथा गलियों पर भी नजर रखेगा। कार मेें स्थापित संेसर आपातकालीन डायवर्जन, रोडब्लाक, जाम टै्फिक, कोहरे की स्थिति, भारी वर्षा जैसे अन्य कई बाधाओं की बडी ही आसानी से पहचान कर सकेगा इतना ही नही यह स्कूटरो या टैक्सियों के झुड की भी पहचान कर सकती है इतना ही नही यह उन वाहनो ंकी भी पहचान कर सकेगी जो हाथ से खीचे जाते है।