प्रतिबध्ंा का उल्लंधन करने पर दी जायेगी कडी सजा
प्योगयांग (उत्तर कोरिया)। अपने तानाशाही के लिए विश्व मे कुख्यात तानाशाह किम जोंग उन ने अपने नागरिकों पर आगामी ग्यारह दिनो के लिए हंसने, शराब पीने तथा खरीदारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबध्ंा उसने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर लगाया है। जारी आदेश मे यह भी कहा गया है कि यदि किसी ने इन प्रतिबंधों का उल्लघन किया तो कडी सजा दी जायेगी।
ज्ञात हो कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोगं उन अपनी तानाशाही के लिए विश्व भर मे कुख्यात है। और अपने इसी गुण के लिए पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना रहता हैं लेकिन इस समय जिस तानाशाही के लिए वह चर्चा मे आया है वह अजीबोगरीब और हैरतअंगेज है। बताया जा रहा है किम जोग उन के पिता किम जोग इल की पूण्यतिति के अवसर पर उसने शुक्रवार केा एक हैरान करने वाला आदेश जारी करते हुए कहा हेै आगामी 11 दिनो ंतक देश का कोई भी नागरिक न तो हसेगा न शराब पीयेगा और न ही किसी भी प्रकार की कोई खरीदारी करेगा।
उत्तर कोरियो के नागरिको की माने तो इन ग्यारह दिनो मे यदि किसी की मोत हो जाती है तो भी उसके परिजनो को रोने भी नही दिया जायेगा इसके अलावा उसके शव का अतिंम संस्कार भी इन ग्यारह दिनों मेें नही किया जा सकेगा इतना ही नहही इस दौरानप लोग अपना जन्म दिन भी नही मना पायेगें।
एक अन्य नागरिक के अनुसार पहले भी किम के पिता की पूण्य तिथि पर जो लोग शराब पीते या फिर नषे के हालत मे मिलते थे उन्हें गिरफतार कर अपराधियो की तरह रखा जाता था। खास बात तो यह है िकइस दौरान गिरफतार कई लोगांें की आजतक कोई खोज खबर ही नही मिली है।