डीएम ने सरकारी दफ्तरों के औचक निरीक्षण के दिए आदेश
गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही ने सरकारी दफ्तरों एवं अस्पतालों का औचक निरीक्षण फिर से शुरू कर दिया है तथा सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि वे अपने से सम्बन्धित जनपद मुख्यालय, तहसील व ब्लाक स्तरीय कार्यालयों सहित अन्य दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत व समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित कराएं अन्यथा उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
शुक्रवार को डीएम श्री शाही ने पन्त नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पन्त नगर का औचक निरीक्षण किया तो वहां पर तैनात मेडिकल अफसर सहित 10 कर्मचारियों में मात्र 03 कर्मचारी ही उपस्थित मिले। नाराज डीएम ने गैरहाजिर सभी 07 कर्मचारियों का वेतन अदेय करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे बिना सूचना गैरहाजिर कर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करें।
डीएम के औचक निरीक्षण में वहां पर तैनात चिकित्साधिकारी डाॅ0 पटला कुमारी सहित कर्मचारी बरकत, संदीप तिवारी, अख्तर, नेहा, वीके वर्मा तथा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट मनोज तिवारी सहित कुल 07 कर्मी गैरहाजिर मिले। डीएम ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का वेतन/मानदेय रोकते करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं।