लखनऊ ! आज विकासखंड सरोजनी नगर में राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरानपुर पिनवट में आयोजित किया गया जिसमें सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र अध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बबीता ठाकुर के द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता डॉ संध्या द्विवेदी द्वारा तीन राउंड में संपन्न कराई गई ।
कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी, प्रकाश चंद्र तिवारी ए आर पी डॉ संध्या द्विवेदी, उदय प्रताप सिंह व निर्णायक मंडल में सुमन दुबे पूर्णिमा अग्रवाल व मीना सिंह के द्वारा बच्चों का चयन किया गया। इसके उपरांत चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया व प्रतिभागी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मीना सिंह संकुल शिक्षक पूजा सक्सेना का विशेष योगदान रहा। संकुल शिक्षक डॉक्टर वंदिता सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार, कमलेश सिंह, पूनम यादव, कंचन गुप्ता, अनूप वर्मा ,अनुराधा मिश्रा ,नलिनी मिश्रा ,अंजलि ,कमलेश सिंह ,सुनीता सिंह इत्यादि शिक्षको ने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। विभिन्न न्याय पंचायतों के कुल 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 10 बच्चों का चयन आगे की प्रतियोगिता के लिए किया गया।
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र प्रियंका का विशेष सम्मान उपस्थित सभी शिक्षकों ने किया क्योंकि प्रियंका मूकबधिर होने के बावजूद विकलांग खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 6 प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर रही है।
विज्ञान में बच्चों की रुचि लगातार बढ़ाई जा सके इस हेतु डॉ संध्या द्विवेदी ने समय-समय पर क्विज प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर कराए जाने के लिए आश्वासन दिया।
You must be logged in to post a comment.