उत्तर प्रदेश शिक्षा

बच्चो को मिली टाटपट्टी से मुक्ति, शिक्षिका सुमन दुबे की अनोखी पहल

Written by Reena Tripathi

*आकृति* बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने हेतु प्राथमिक विद्यालय सरैया के शिक्षकों की पहल….

इनरव्हील क्लब ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

लखनऊ ! प्राथमिक विद्यालय सरैया की शिक्षिका सुमन दुबे के मन में आकृति बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर एक प्रयास करने की पहल के तहत स्वयंसेवी संस्था इनरव्हील क्लब लखनऊ तथा शिक्षकों के मंच प्रगति भारती को स्कूल के विकास हेतु प्रोत्साहित किया, जिसमें स्वयंसेवी संस्था बाल चौपाल ने पूरा सहयोग दिया, इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सरैया को बच्चों की बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया तथा खेल हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई |

जैसा कि सर्वविदित है बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक स्तर पर बच्चे जमीन पर चटाई बिछाकर बैठने को मजबूर है…. जिससे ठंड के मौसम में अक्सर बच्चे बीमार हो जाते हैं| शिक्षिका सुमन दुबे ने संवेदना दिखाते हुए , प्रधानाध्यापक रवींद्र के सहयोग से बच्चों को बैठने और लिखने के लिए फर्नीचर का निर्माण कराया , शिक्षिका द्वारा फर्नीचर निर्माण से प्रोत्साहित होकर इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रगति ने इसका पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल में एक स्मार्ट क्लास निर्माण करने में सहयोग देने को कहा| बच्चों के अंदर नैसर्गिक खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए खेल क्लब तथा स्कूल परिसर में एक लाइब्रेरी बनाने का आश्वासन भी क्लब की तरफ से चेयरमैन शालिनी तलवार तथा लखनऊ प्रभारी गरिमा श्रीवास्तव ने दिया|

आकृति आयोजन इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रगति के आमंत्रण पर क्लब की प्रेसिडेंट शालिनी तलवार ने आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से स्कूल के विकास में पूरा सहयोग किया जाएगा तथा स्कूल की बाउंड्री में आकर्षक पेंटिंग बनवाई जाएगी| उन्होंने प्रांगण में उपस्थित बच्चों के परिजनों से कहा कि वह पूरा ध्यान दें कि उनके बच्चे साफ-सफाई से रोज विद्यालय जाएं तभी उनका विकास और हमारा सहयोग कारगर हो सकेगा|

प्राथमिक स्कूल सरैया द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं को लाकर काम कराना सराहनीय प्रयास है इससे बच्चों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी और बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनके कार्य करने की शैली और सरल हो सकेगी …

आकृति कार्यक्रम बच्चों को एक उज्जवल भविष्य देने हेतु कुछ शिक्षकों के आपसी सहयोग से बने मंच * *प्रकृति भारती** के अंतर्गत एक दूसरे के विद्यालय में नए-नए नवाचार तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से बच्चों की शिक्षित करने और उज्जवल भविष्य हेतु प्रयास करने का दृढ़ संकल्प है|

पूरे कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय सरैया के रवींद्र, सुमन दुबे, अंजू यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया से मधू पाल, सविता सिंह, शीला चौधरी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रावल के प्रधानाध्यापक ऊषा त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक कन्या बिजनौर की क्षमा सिंह, प्राथमिक विद्यालय नूर नगर भदरसा की प्रेमलता ,मृदुल मौर्य ,प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द की रीना त्रिपाठी, ने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया सभी प्रकृति भारती मंच की सक्रिय सदस्य हैं|

उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने भविष्य में अपने विद्यालयों में भी इसी प्रकार के आयोजन करने आश्वासन दिया| जिससे बच्चों को चटाई में बैठने से मुक्ति मिल सके और बच्चों के अंदर खेल के प्रतिभा का विकास तथा अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में प्रतिभाग की रुचि उत्पन्न हो सके|

ब्लॉक सरोजनी नगर लखनऊ के खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह तथा बिजनौर की समन्वयक प्रभारी आरिफा चिश्ती ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया

सुमन दुबे ने बताया कि भविष्य में प्रगति भारती मंच के तहत शिक्षक आपसी सहयोग से अन्य स्कूलों के विकास और शिक्षा के स्तर को सुधारने में सहयोग करते रहेंगे|

प्रकृति भारती मंच से प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द के रीना त्रिपाठी बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु स्कूलों में शुरू किए गए आपसी सहयोग के कार्यक्रम आकृति की सराहना की, उन्होंने बताया की आकृति कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं तथा उन सभी लोगों को अपने विद्यालयों तक लाना और विद्यालय अत्याधुनिक बनाने सहयोग करने हेतु एक सुनहरी पहल बताया | आकृति कार्यक्रम से बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से सुनहरे प्रकाश की ओर अग्रसर हो रहा है यह शिक्षिका सुमन दुबे द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय प्रयास है|

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: