लखनऊ ! इस्लाम के पवित्र माह में चल रहे रोजे के बीच रविवार को मुस्लिम महिलाओं के लिये निर्मित हो रहे अम्बर मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम की आयोजक मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्षा शाइस्ता अम्बर सहित उपस्थित महिलाओं ने इस दौरान आपसी सौहार्द के लिये दुआ भी मांगी !
आवास विकास सैक्टर 16/वृन्दावन योजना ट्रामा सेंटर के सामने, रायबरेली रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश
में” महिलाओं का रोज़ा इफ़तार का आयोजन” हुआ जिसमे क्षेत्रीय ,महिलाओं ने और। ( R.B.T.C.100 U.P. ) /समाज सेविका सबीहा एहमद ,अर्जुमन्द बानो, मोहसिना रिज़वी ,मरयम लुबना साहिबा , ,आइशा सुम्बुल, राबिया सन्दल, आदि ,ने रोज़ा इफ़तार किया और नमाज़ ए मग़रिब पढ़ी ,दुआ हुआ हुई , देश की सलामती सुरक्षा के लिए, और आपसी सौहार्द, क़ाएम हो , सभी को बीमार को सेहत तरक्की हो,भारत कामयाब, खुशहाल हो की दुआ मांगी गई !
You must be logged in to post a comment.