उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

गहराया विवाद, कर्मचारियों ने बनाया सीएचसी अधीक्षक को बंधक, लगाए गम्भीर आरोप

बी पी ओ, एच ई ओ ट्रांसफर मामले में अब आशा बहु व आशा संगिनी भी हुई शामिल

गोण्डा।मंडल मुख्यालय से मात्र छ:किलोमीटर की दूरी पर स्थित सी एच सी पंडरी कृपाल अब अधीक्षक व कर्मचारियों के बीच ^अहम^ का अखाड़ा बन गया है।जहां एक तरफ विभागीय प्रशाशनिक अधिकारी अधीक्षक पूजा जायसवाल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं वही अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के साथ आशा बहु व आशा संगिनी स्थानांतरित हो चुके कर्मचारियों के समर्थन में मैदान में कूद पड़े है।जिनका कहना है कि अधीक्षक के द्वारा लगातार समस्त कर्मचारियों एवम फील्ड वर्करों का शोषण किया जा रहा है।

सोमवार को इसी विवाद के चलते दर्जनों आशा बहुओं व आशा संगिनी ने अधीक्षक पूजा जैसवाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया। आशा बहु, आशा संगिनी व भूतपूर्व अधीक्षक डॉक्टर मौर्य एवम अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षक पूजा जैसवाल के द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता एवम बदतमीजी से बात करते हुए कार्य लिया जाता है।इन लोगों का यह भी आरोप है कि उनके द्वारा नाजायज दबाव बना कर कार्य के एवज में सुविधा शुल्क की भी मांग की जा रही है। जिसे अब बर्दास्त नही किया जाएगा।

आंदोलित कर्मचारियों ने अधीक्षक का घेराव कर उन्हें बंधक बना लिया। अस्पताल के कार्य का बहिष्कार किया ।चेतावनी दी है कि यदि स्थानांतरित कर्मचारियों को वापस नही किया गया तो अधीक्षक का भी तबादला स्वस्थ विभाग के अधिकारियों को करना होगा अन्यथा कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।

अधीक्षक को बंधक बनाए जाने की खबर जैसे ही मुख्यालय को हुई तो पोलिस को सूचना दी गयी।आनन फानन में कोतवाली देहात पुलिस 6 सिपाहियों व चार महिला आरक्षियों के साथ अस्पताल पहुंची अधीक्षक को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर आंदोलित आशा बहुओं व संगिनियों को समझा बुझा कर शांत कराया ।

वही दूसरी ओर अधीक्षक पूजा जैसवाल का कहना है कि आज दोपहर में करीब 11 बजे आशा बहुओं व आशा संगिनियों ने उन्हें उनके चेम्बर में बंद कर बाहर से लॉक कर दिया।जब अन्य दूसरे कर्मचारियों को फोन कर उन्हें दरवाजा खोलने को कहा तब वह बाहर निकली।आज उन्होंने कल मंगलवार को होने वाले अमृत महोत्सव के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित किया था लेकिन उग्र कर्मचारियों ने बैठक नही करने दिया। बात चीत करने पर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने की कोशिश की।इसके संबंध में उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में सुरक्षा को लेकर पुलिस इंतेजाम किये जाने की भी मांग की है।
सुबह से चल रहे इस प्रकरण पर सी एम ओ की भी निगाह लगी ही थी।उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर टी पी जैसवाल को भेज कर कर्मचारियों की बातों का निस्तारण एवम शिकायत को सुनने भेजा।

इस मामले में जहां आशा बहुओं आशा संगिनी का प्रतिनिधितव करते हुए संतोषी देवी की शिकायत को ध्यान पूर्वक सुना ।वही अधीक्षक पूजा जैसवाल की परेशानियों को भी सुना। दोनों पक्षो ने लिखित शिकायत उन्हें सौंपा है।

इस मामले में डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर टी पी जैसवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आशा बहुओं व संगिनियों के द्वारा पंडरी अधीक्षक पूजा जैसवाल का घेराव कर कार्य रोक दिया गया है लोग उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।मैं अभी अमृत महोत्सव में था अचानक सी एम ओ महोदय के आदेश पर आना पड़ा।प्रकरण की लिखित शिकायत दोनों पक्षो की ओर से की गई है।जिसका गहनता से जांच कर उचित कार्यवाही शीघ्र ही किया जायेगा।

ज्ञात रहे यह प्रकरण बी पी ओ को कथित रूप से पंडरी कृपाल अधीक्षक के द्वारा थप्पड़ मारने से शुरू हुआ था जिसका खंडन अधीक्षक के द्वारा किया जा चुका है ।किंतु इसी बीच चार कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिए जाने से अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: