गोण्डा ! को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में उत्तर प्रदेश सरकार के निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल वितरण योजना के अन्तर्गत बी0 ए0 एवं बी0काम0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल वितरित किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार द्विवेदी, विधायक मेहनोन ने छात्राओं को समार्ट मोबाइल वितरित किये तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बी0 ए0 एवं बी0 काम0 अन्तिम वर्ष की 344 छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी तथा महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.