खोडारे (गोण्डा) ! मंगलवार को स्थानीय विसुही नदी में उतरा रही एक युवती का शव देख स्थानीय निवासियों में भय की लहर दौड़ गई, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है !
स्थानीय निवासियों की माने तो घारीघाट लष्मीनगर ग्रांट में लाश के रूप में मिली युवती आस पास की नही लगती, जीन्स और टी शर्ट पहने युवती की लाश को आस पास का कोई भी व्यक्ति पहचान नही पा रहा था !
सूचना पर पहुंची खोडारे थाने की पुलिस ने भी अपनी ओर से युवती की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह भी नाकाम ही रही, हारकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज अन्य कार्यवाही में जुट गई !
You must be logged in to post a comment.