अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

खड़ी एम्बुलेंस से टकराई कार, उड़े परखच्चे, एक की मौत

मोतीगंज (गोण्डा) ! रिस्तेदार को घर छोड़कर वापस लौट रही कार सड़क किनारे खड़ी एम्बुलेंस से टकरा गई जिसमें घायल हुए दो व्यक्तियों में से एक कि मौत हो गई, बताया जा रहा है कार में सवार व्यक्ति नशे में पूरी तरह धुत थे !

घटना मोतीगंज थानांतर्गत मध्यनगर की है ! मिल रही जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एम्बुलेंस से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहाँ एम्बुलेंस कई फ़ीट पीछे खिसक गई वहीं कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए, स्थानीय निवासियों की माने तो कर में सवार व्यक्ति बुरी तरह नशे में धुत थे, इतना ही नही उन्होंने तो ये भी बताया कि कार में शराब की बोटल भी रखी थी !

फिलहाल इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मोतीगंज पॉलिस के अनुसार कार से लगभग 30 हज़ार रुपये भी बरामद हुए है जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: