उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

पांच माह से नही मिला वेतन फांकाकशी की आई नोबत, अधिकारी मौन, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का हाल

तिल तिल बढ़ती चल रही कोविड -19 लेवल 2 हॉस्पिटल के संविदा कर्मचारियों की सेवा

गोण्डा। जिले के लेवल 2 कोविड -19 हॉस्पिटल में कार्यरत 65 संविदा कर्मचारियों के साथ हर माह सेवा विस्तार का खेल जारी है। संविदा पर नोकरी कर रहे इन कर्मचारियों का भविष्य हर माह बनता और बिगड़ता रहता है।हर माह सेवा समाप्ति के दंश से जूझ रहे यह कर्मचारी तिल तिल रोज मर रहे हैं।

कोरोना जैसी घातक संक्रामित बीमारी में लोगों को अपनी सेवा देने वाले यह कर्मचारी आज प्रशाशनिक उपेक्षा के चलते विगत पांच माह से वेतन भुगतान को तरस रहे हैं।इनमें कई कर्मचारी तो ऐसे हैं जिनके घर फांका कशी की नोबत आ चुकी है।लेकिन फिर भी यह कर्मचारी शाशनादेश का पालन करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य कर रहे है।

इस बार भी 30 मई को इन्हें सेवा समाप्ति का आदेश प्राप्त हुआ तो सभी कर्मचारी मायूस होकर एकत्रित हुए और अपने अधिकार के लिए संबंधित अधिकारियों तक अपनी बात रखने के लिए धरने पर बैठ गए।

आंदोलित कर्मचारियों की पीड़ा को देखते हुए कोविड-19 लेवल 2 हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी व डी पी एम से फोन पर वार्ता करी।जिसपर अधिकारियों ने स्वास्थ्य निदेशालय से बात की। जहां से मौखिक आदेश के क्रम में एक माह का सेवा विस्तार पुनः इन कर्मचारियों को मिलने की बात कही जा रही है।

इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर एस केशरी ने फोन पर बताया कि उन्हें मौखिक रूप से निदेशालय के द्वारा सेवा विस्तार का आदेश अगले एक माह तक बढ़ाये जाने का प्राप्त हुआ है।लिखित में इस आदेश की प्रति देर शाम तक प्राप्त होने की संभावना उन्होंने जताई है।

कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर उन्होंने बजट नही होने की बात कह वार्ता समाप्त कर दी।

अपने बकाया वेतन भुगतान व अन्य परेशानियों को लेकर कर्मचारी सी एम ओ व जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कह रहे हैं।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: