अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

4 उचित दर विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही

गोण्डा ! जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के 04 उचित दर विक्रेता के दुकानों को निरस्त किया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार दिलीप कुमार दुबे उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत विशुनपुर तिवारी, विकासखण्ड इटियाथोक के स्टाक में गेहूं 82.85 कुंतल व चावल 45. 41कुंतल व खाद्य तेल 204 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 लीटर), चना 202 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 01 किलो.ग्राम), एवं नमक 136 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम) कम पाये जाने के दृष्टिगत उचित दर विक्रेता पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराते हुए समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है।

इसके साथ ही कृष्ण तिवारी, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत काजीदेवर विकासखंड झंझरी द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है

धनीराम, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत भैरमपुर विकासखंड रुपईडीह द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है

गौरी लाल, उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ, विकासखंड मनकापुर द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: