उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान की गई साड़ी, जनप्रतिनिधि सहित सीडीपीओ रहे उपस्थित

गोण्डा ! आज मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में आंगनबाड़ी महिलाओं को साड़ी वितरित की गई ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीमती पूनम द्विवेदी, बीडीओ मुजेहना, भाजपा मंडल प्रभारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । आये हुए सभी अतिथियों का कार्यालय की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गायत्री ,एवं सुपरवाइजर अंकिता और गरिमा और बड़े बाबू अरविंद द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

मंच का संचालन स्वयं सीडीपीओ अभिषेक दुबे कर रहे थे , आंगनबाड़ी कार्यकर्ती फरहत बानो द्वारा स्वागत गीत के पश्चात सीडीपीओ ने बाल विकास विभाग के कार्यों के बारे में एवं आंगनवाड़ी महिलाओं के कार्यों तथा समाज मे उनके द्वारा निर्वहन की जारी जिम्मेदारियों से मंच को अवगत कराया ।

इस बीच सरोज पाठक विभाग से संबंधित एक गीत भी सुनाया और 2 बच्चों ने भी मनमोहक गीत प्रस्तुत किये । बच्चों के गीत से मुग्ध होकर श्रीमतो द्विवेदी ने उन्हें पांच पांच सौ रुपये का पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया । कुपोषण को दूर करने के सैम बच्चों को जिन कार्यकार्तियों ने NRC में भर्ती कराया था उसके लिए 5 आंगनवाड़ी कार्यकार्तियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

श्रीमती द्विवेदी ने 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं परिसर में सहजन का वृक्षारोपण भी किया ।अपने हाथों से साड़ी का वितरण कर अंत मे संदेश के रूप में सभी मातृशक्तियों को नमन करते हुए कहा कि आप लोगों के कार्य से ही आपका सम्मान है सरकार आपके साथ है ।

सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने आये हुए सभी गणमान्य को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ।इस प्रकार आयोजन सफल रहा ।


इस मौके ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकार्तियाँ एवं बीडीओ तथा सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: