उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सिस्टर इंदु पांडेय सेवानिवृत्त, विदाई समारोह आयोजित

तुम जहां भी रहो, हर खुशी हो वहां :- प्रमुख अधीक्षक इंदु बाला

गोण्डा।जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ इंचार्ज नर्स इंदु पाण्डेय आज सेवानिवृत्त हो गयी।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मैट्रन व स्टाफ नर्सों की तरफ से एक विदाई समारोह का आयोजन सीएमओ सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला,जिला अस्पताल प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर अनिल वर्मा, जिला अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉक्टर कुलदीप गुप्ता,भी शामिल हुए।

इस भावपूर्ण विदाई समारोह में सिस्टर इंदु पाण्डेय के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रमुख अधीक्षिका डॉक्टर इंदु बाला ने कहा कि वह जब भी कभी इमरजेंसी वार्ड में गयी तो उन्हें सिस्टर के द्वारा प्रत्येक मरीज की जानकारी प्राप्त हो जाती थी।उन्होंने सदैव अपनी निष्ठा व लगन से प्रत्येक मरीज की सेवा स्वयं की है।वह चाहती तो सीनियर होकर अपने जूनियर से कार्य ले सकती थी लेकिन वह सदैव सेवा के लिए स्वयं तत्पर रहती थी।जितने भी लोग आज इस नर्सिंग सेवा के क्षेत्र में अस्पताल से जुड़े है उन्हें इंदु पांडेय के कार्यों से सीख लेनी चाहिए।इसके पश्चात उन्होंने भावुक होते सेवानिवृत्त हुई सिस्टर के लिए एक गीत,हर खुशी हो वहाँ।तुम जहाँ भी रहो।

रोशनी हो वहाँ तुम जहां भी रहो, जैसे ही पढ़ा लोगों की आंखे नम हो गयी।

इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय लिपिक प्रेम कुमार ने सभी की मौजूदगी में सिस्टर इंदु पांडेय को आश्वस्त किया कि उनके पेंशन से संबंधित सभी कागजी कार्यवाही 5 दिनों में पूर्ण कर उनके सभी भुगतान को कर दिया जाएगा।

प्रबंधक प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर अनिल वर्मा ने उपस्थित नर्सों से सेवानिवृत्त हुई सिस्टर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मरीजो की सेवा निस्वार्थ भाव से करने को नर्सिंग का धर्म बताया। अंत मे मैट्रन दिनेश मिश्र ने आये हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद किया।

इस मौके पर सिस्टर एम डी सिंग्लर, सिस्टर निर्मला सिंह, सिस्टर पुष्पा सिंह, निर्मला त्रिपाठी, रजनी तिवारी, राजन मिश्र, फिजियो थेरेपिस्ट अजय कुमार मिश्र, सुनीता सिंह, उर्मिला, गीता पांडेय, शशि कला, प्रतिभा यादव, कार्यालय लिपिक रामकिशुन, प्रेम राज सहित अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: