उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

3108 लाभार्थियों को 89.32 करोड़ का ऋण वितरित, सदर विधायक ने किया ऋण संवर्धन कैम्प का शुभारंभ

गोण्डा ! बुधवार को गांधी पार्क स्थित नगर पालिका टाउन हाल में जनपद स्तरीय ऋण संवर्धन कैंप का आयोजन किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार आज़ादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव और वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे आइकोनिक सप्ताह के अन्तर्गत मेगा ऋण संवर्धन कैम्प आयोजित किया गया जिसमें विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कैम्प का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 3108 लाभार्थियों को 89.32 करोड़ का ऋण वितरण व इंडियन बैंक, प्रथमा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा अन्य बैंक के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने लाभार्थियों से एकल संवाद किया तथा भारत और प्रदेश सरकार की बैंक सौजन्य से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने अपने संबोधन में ऋण का सदुपयोग और ससमय अदायगी के बारे में भी उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उन्होंने बैंकों को आज के अनुरूप ही हर तिमाही खण्ड स्तर पर वित्तीय जन जागरूकता कार्यक्रम करने का भी सुझाव दिया।

ऋण संवर्धन कैम्प में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और उपस्थित बैंकर्स और लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनको बैंक ऋण का पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने जनपद के बैंकर्स को स्वयं सहायता समूह और केसीसी के लाभर्थियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाते हुए सुगम ऋण प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन के कुशल दिशानिर्देश पर जनपद की सभी बैंक शाखाओ, और जिला स्तरीय विभागों ने साथ मिल कर आज के ऋण वितरण शिविर में 3108 लाभार्थियों को रु० 89.32 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया हैं, जिसमें विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और खुदरा ऋण के लाभार्थी शामिल हैं।

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अग्रणी बैंक (इंडियन बैंक) के अंचल प्रमुख हेमंत मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी, बैंकों के जिला समन्वयक और विभिन्न योजनाओं के लगभग 250 लाभार्थी उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: