रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से ग्राहकों को महंगे लोन से अभी राहत नहीं
रिजर्व बैंक की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलें नहीं किया है। 2024 में चौथी बार लगातार भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया। महंगाई दर को काबू में रखने के लिए रिजर्व बैंक के प्रयास जारी हैं लेकिन अभी भी रिजर्व बैंक के टारगेट से ऊपर है। अभी रेपो रेट 6.50 ही रहेगा।
रेपो रेट में कमी होने का इंतजार कर रहे बैंकों के ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है। उम्मीद है कि यदि रिजर्व बैंक को लगा कि मेंहंगाई काबू में आ गई है तो रिजर्व बैंक की अगली होने वाली बैठक में रेपो रेट में कमी आ सकती है। अच्छा मानसून भी आने वाली बैठक में रिजर्व बैंक कुछ पोसिटिव निर्णय ले सकें।
जहां एक ओर रिज़र्व बैंक ने मेंहगे लोन की ई एम आई से कोई राहत नहीं दी है, वहीं कुछ घोषणा करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है:
- UPI से टैक्स देने की लिमिट को 1 लाख से 5 लाख कर दिया है।
- Cheque क्लीअर होने की 2 दिन की सीमा को घटाकर कुछ घण्टे में चेक क्लीअर करना तय किया है।
- RBI Loan Apps को नोटिफाई करेगा जिससे लोग फर्जी लोन app से बच सकेंगे।
अशवनी राणा
फॉउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग