ग्रामीणों के मांगने पर फकीर नही दिखा पाए पहचान पत्र
खरगूपुर (गोण्डा) ! थानाक्षेत्र के एक गांव में पहुंचे कुछ फकीरों से जब ग्रामीणों ने पहचान पत्र दिखाने को कहा तो वे नही दिखा पाए जिससे भड़के एक ग्रामीण ने उन्हें उठक बैठक लगवाते हुए जय श्री राम के नारे भी लगवाए, पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर उसने जहाँ अभद्रता करने वाले को गिरफ्तार कर लिया वहीं संदिग्ध फकीरों की भी जांच किये जाने की बात कही है !
प्रकरण थाना खरगूपुर के एक गाँव का है, मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ भीख मांगते हुए तीन फकीर पहुंचे थे, ग्रामीणों ने जब उनसे आधार कार्ड की मांग की तो सभी तीनों फकीर उसे दिखाने में असमर्थ रहे जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उनसे जय श्री राम का नारा लगवाते हुए उठक बैठक भी कराया !
मामले पर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि संदिग्ध फकीरों की जांच की जाएगी और अभद्रता करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है !
You must be logged in to post a comment.