पंखे और पेयजल के लिये तरसती रही उमड़ी भीड़
गर्मी से पैथोलोजिस्ट के बेहोश होने पर मचा हड़कंप
गोण्डा। पंडरी कृपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था।
लेकिन यह आयोजन अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया।आशा बहुओं व आशा संगिनियों के द्वारा लायी गयी भारी भीड़ के लिए न ही पीने में पानी का कोई इंतेजाम था और न ही इस भीषण गर्मी में पंखे का कोई इंतेजाम किया गया था।
मेले में हड़कंप उस वक्त मच गया जब गर्भवती महिलाओं के ब्लूड सैंपल की जांच कर रहे पैथोलोजिस्ट शम्भू शरण श्रीवास्तव भारी भीड़ व उमस के चलते अचानक बेहोश हो गए।
उनके बेहोश होने पर स्टाफ के लोगों ने अस्पताल में ही उनका इलाज कराया।
इस बीच नियम को ताक पर रख कर ब्लूड जांच के लिए एक अनट्रेंड एन सी डी काउंसलर विनोद कुमार से स्लाइड बनवाई गयी और जांच कराई गई।
सूत्रों की माने तो जिन गर्भवती महिलाओं के वजन की जांच जिस मशीन से की गई उसमे भी खराबी थी,मशीन का डिस्प्ले वजन नही दिखा रहा था आयी हुई महिलाओं को मशीन पर खड़ा कर मौखिक रूप से वजन बताया जा रहा था।
इस मेले के आयोजन के लिए आशा बहुओं व आशा संगनियो को कड़े निर्देश अस्पताल अधीक्षक पूजा जैसवाल के द्वारा दिये गए थे।
और कहा गया था कि दिनांक 9/06/22 को मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाना है।इस आयोजन में समस्त आशाओं की स्क्रीनिंग भी की जाएगी कि उन्होंने कितनी गर्भवती महिलाओं की जांच कराई है। उन्हें कई बार इस बात की चेतवनी भी जारी की जा चुकी थी कि यदि उनके द्वारा चार गर्भवती व एक एच आर पी न लायी गयी तो प्रत्येक आशा व संगिनियों की लिखित शिकायत जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से की जाएगी। इसी क्रम में जब ब्लॉक मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में भीड़ उमड़ी तो अव्यवस्थाओं की पोल खुल गयी।पंडरी कृपाल अस्पताल में न ही पानी पीने की व्यवस्था है और न ही आपातकालीन बिजली व्यवस्था।कहने को तो यहां वाटर सप्लाई टैंक भी है, व जेनरेटर का इंतेजाम भी लेकिन भीषण गर्मी में स्टाफ व मरीजों के लिए ठंडे पानी का कोई इंतेजाम नही है। बिजली चले जाने पर बैकअप के लिए लगाए गए जेनेरेटर को चलाया ही नही जाता ।
इस बारे में क्षेत्र से आई हुई कई महिलाओं व उनके परिजनों ने बताया कि इस अस्पताल में बिजली चली जाने पर गर्मी में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। यहां पीने के लिए ठंढे पानी की कोई व्यवस्था नही है।
You must be logged in to post a comment.