उत्तर प्रदेश शिक्षा

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित की गई आसिया

Written by Vaarta Desk

जिले के शिक्षकों मे खुशी की लहर

सहारनपुर ! बेसिक स्कूल मनोहरपुर की इंचार्ज अध्यापिका 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं। डीएम ने कार्यालय में शिक्षिका को राज्य अध्यापक का प्रमाण पत्र, पगड़ी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि उन्हें यह पुरस्कार 2020 में मिलना था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के निधन होने से कार्यक्रम स्थगित हो गया था।बेसिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से हर साल राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। बड़ी संख्या में शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन भी करते हैं। उसके बाद उनके आवेदनों की जांच होती है। साथ ही जिलेवार नामों की लिस्ट जारी की जाती है।

वर्ष 2019 में मनोहरपुर बेसिक स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका आसिया का नाम राज्य पुरस्कार के लिए चयनित हुआ था। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2020 में शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाना था। लेकिन 31 अगस्त 2020 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन होने से छह दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित हो गया था। जिसके चलते शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम नहीं हो पाया था।

पिछले महीने ही बीएसए ने शिक्षिका को मिलने वाला राज्य अध्यापक पुरस्कार मंगवाया। बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम अखिलेश सिंह ने शिक्षिका आसिया को राज्य अध्यापक पुरस्कार का प्रमाण पत्र, पगड़ी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षिका आसिया अपने स्कूल में बेहतर शिक्षण कार्य कर रही है।

इस अवसर पर बीएसए अम्बरीष कुमार, जिला समन्वयक कृपाल मलिक, अरशद अली आदि मौजूद रहे।

“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है’

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: