अपराध उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी फरार, मोबाइल बंद

Written by Vaarta Desk

मृतक की बहनों ने भाभी पर लगाया भाई की हत्या का आरोप

देवबंद (सहारनपुर) ! कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेना कोली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणो से जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की बहनो ने अपनी भाभी पर घरेलू रंजिश के चलते भाई की हत्या की आशंका जताई है।

गांव चंदेना कोली में टीटू सैनी (25) के घर से बच्चें के रोने की आवाज सुनकर जब आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो टीटू सैनी का शव पड़ा मिला। मृतक के नाक और मुंह से खून निकलने और शरीर पर चोट के निशान देख ग्रामीणो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणो के मुताबिक टीटू सैनी के माता-पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो गया था। टीटू चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी 7-8 वर्ष पूर्व सहारनपुर के देहरादून चौक निवासी पूजा के साथ हुई थी। टीटू के एक पुत्र की मृत्यू कुछ माह पूर्व हो गई थी जबकि उसका एक पुत्र चार वर्षीय है। मृतक की पत्नी को लेकर गांव तरह-तरह की चर्चाएं आए दिन होती रहती थी।

भाई की मौत की सूचना पर गांव पहुंची टीटू की बहन ने मृतक की पत्नी पूजा के चरित्र को संदिग्ध बताते हुए कहा कि आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। जिसके चलते टीटू कुछ दिन पूर्व ही उसे मायके से लेकर आया था। ग्रामीणो के मुताबिक दोनों में बुधवार शाम भी दोनों में खासा झगड़ा हुआ था। गुरुवार को घटना के बाद से वह घर से गायब है। मृतक की बहनो ने अपनी भाभी पर ही भाई की हत्या के आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की फोरेंसिक जांच करा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सीओ रामकरण सिंह ने कहा टीटू की संदिग्ध परिस्थतियों में गृहक्लेश में ही मृत्यु हुई है। मृतक की पत्नी पूजा पर परिजनों हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पूजा का मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर देगी। उनके मुताबिक अभी प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है।

टीटू सैनी की मौत के बाद अब उसका पुत्र मयंक (4) अकेला रह गया है। अब उसकी परवरिश चिंता ग्रामीणों व परिजनों को सता रही है। हालांकि परिजन घटना के बाद से पत्नी के फरार होने से उस पर ही हत्या का शक जता रहे हैं जिसके चलते पुत्र की परवरिश का सवाल सबको सताने लगा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: