दोषियों को फाँसी की सजा की उठी मांग
देवबंद (सहारनपुर) ! पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के विरोध में देर शाम ब्लॉक से शुरू होकर डाकबंगले चौराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर सिध्दू मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को फाँसी की सजा की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सिकन्दर अली ने कहा कि सिध्दू मूसे वाला एक अच्छे गायक थे और इतनी कम उम्र में उनका जाना दुःखद है उनके हत्यारो को अविलंब गिरफ्तार कर फाँसी की सजा दी जानी चाहिए।
सिकन्दर अली ने कहा कि पंजाब सरकार कानून व्यवस्था देने में विफल रही है और बिश्नोई गैंग ने ये दुस्साहस कर सरकार को चुनौती देने का काम किया है। अगर सीध्दू मूसे वाला के साथ ये घटना उत्तर प्रदेश में हुई होती तो शायद अब तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज बिश्नोई गैंग को धराशायी कर चुके होते।
इस अवसर पर भूरा गुर्जर, गौरव कुरलकी, अरुण जाट, रविकांत कुमार, सचिन चौहान, फौजी प्रधान, गुड्डू, शाकिब रजा, शाह आलम राणा, दीपक कुमार, मोनू चौधरी, कैंसर अली, इफ़्तिख़ार अली, कबीर अली आदि सहित काफी संख्या में युवा शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.