” समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनुचित दबाव न बनायें ”
जब फाटक बंद हो रहा हो तब ”बूम बैरियर” से उचित दूरी बनाएँ रखें ।
अपील- “हम सब संकल्प लें कि हम अपने एवं अपने परिवार कि सुरक्षा के लिए रेलवे फाटक पार करते समय पूर्ण सावधानी बरतेंगे”
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉक्टर मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा गुरुवार 9 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों पर मानवित तथा अनारक्षित समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया ।
इसके साथ ही मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर पड़ने वाले समपार फाटकों एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये गए । इस अवसर पर ऐशबाग स्थित स्पेशल गेट संख्या 03 पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के भारत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा समपारों पर अपनाईं जाने वाली सावधानियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक – “सावधानी हटी , दुर्घटना घटी ” का मंचन किया गया । अभियान के दौरान ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें ‘, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जाएँ ‘ तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनुचित दबाव न बनायें ‘ जागरूकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया । इन संदेशों को मोबाइल उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से भेजकर भी जागरूक किया जा रहा है।
संरक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर सड़क उपभोगकर्ताओं को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 131 एवं रेलवे एक्ट की धारा 161 की जानकारी दी गई तथा रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों तथा विशेष रूप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान लोगों को संरक्षा से संबंधित पम्पलेटों का वितरण भी किया गया।
वाराणसी। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में वैश्विक स्तर की सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम के तत्वावधान में मां गंगा का द्वितीय प्राकट्य महोत्सव मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि इस संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी मां गंगा का प्राकट्य महोत्सव, मां गंगा को चुनरी मनोरथ व छप्पन भोग लगे थे।
ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी लगातार सनातन धर्म को आगे बढ़ाने हेतु धर्म से संबंधित निरंतर कुछ न कुछ कार्य करते रहते हैं जिससे समाज में एकता व अखंडता बनी रहे। सभी जाति व संप्रदाय के लोग एक जुट रहें और साथ मिलकर धर्म संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है साथ में कोई भी आपस में भेदभाव या ईर्ष्या न करे ऐसे सौहार्द के साथ निरंतर कार्य कर रहे है।
प्रातः मां गंगा की विधि विधान से पूजन कर चुनरी अर्पण कार्य सैकड़ों माताएं बहनें मिलकर उन्हें श्रद्धा सुमन कर अर्पित किया। तत्पश्चात सांयकाल में पुनः मां गंगा का पूजन कर ठाकुर जी की कृपा ध्यान से छप्पन भोग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद रूप में हजारों भक्तगणों को वितरित किया गया ।
मध्य में मिश्रा बंधुओं द्वारा संगीत सुरो से सबका मन मोहा उसके बाद तिरुपति बालाजी से आए शास्त्रीय संगीत के माध्यम से श्रोताओं को अपने ओर आकर्षित किया । दैनिक गंगा आरती पश्चात हंशय यादव ने अपने संगीत से सबको मन मोहा, कर्मवीर की टीम ने अपने नाट्य नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मां गंगा की अविरलता और पर्यावरण पर सुंदर संदेश दिया। फिर डॉ अमलेश शुक्ला ने सभी श्रोताओं को अपने संगीत से थिरकाया और मन मोहा। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक पंडित सतीश चंद्र मिश्र , रविंद्र नाथ मिश्र, श्रीमती पुष्पा मिश्रा , श्रीमती प्रिया मिश्रा, श्रीमति रंजिता त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन युवा राष्ट्रीय कवि सूरज मणि ने किया। ब्रह्मराष्ट्र एकम की तरफ से डॉ जगदीश पिल्लई (विश्व रिकॉर्ड धारक), महंत शंकर पुरी महाराज (अन्नपूर्णा मंदिर), राहुल सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष (सेवा भारती), मिश्र बंधु (प्रयागराज), डॉ विजयनाथ मिश्र (घाट वाक), डॉ सुरेशचंद्र शुक्ल (प्रदूषण बोर्ड अधिकारी), पदमश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, वीरेंद्र निषाद (केवट), अमृतेश शुक्ला (आईएएस में चयनित) तथा शिवदत्त द्विवेदी (समाज सेवा) को गंगा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य अशोक तिवारी (वाराणसी मेयर), दयाशंकर मिश्र (दयालु) तथा अंबरीश सिंह भोला ने ग्रहण किया, आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनय आर्ट्स (डांस परफॉर्मेंस) मिश्र बंधु प्रयागराज, गंगा अवतरण ग्रुप काशी, हंशय यादव, अमलेश शुक्ला, धीरेंद्र पांडेय, अंशुल पाठक, सुजीत अधिकारी, सूर्य प्रकाश, राजू राजभर, राजेश पांडेय, संतोष कश्यप, कुशल पाल, रजनी जायसवाल, रागिनी मौर्य, आशीष शुक्ला, कमलेश शुक्ला गोलू, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
गोण्डा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गोण्डा विकास वर्मा ने बताया कि जनपद में निवासरत ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत किये जा चुके है। वे यू०डी०आई०डी कार्ड हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाईन कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
जिन दिव्यांगजनों के यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत नहीं है उन सभी को दिव्यांग पेंशन योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। साथही भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल सकेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि जिनके यू०डी०आई०डी० कार्ड नही बने है वे अपना यू०डी०आई०डी० कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु प्रत्येक सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।
गोण्डा। श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ताओं के बीच एक अलग पहचान रखने वाले राष्ट्रवादी सोच के परिचायक रवि प्रकाश पाण्डेय का आज आकस्मिक निधन हो गया। सूचना आते ही जिले सहित आस पास के कई जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई।
श्री पाण्डेय को उनके राष्ट्रवादी सोच और स्पष्टवदिता के लिए जाना जाता था। जिले में शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में वर्ष 1988 में पुनः आरम्भ हुए छात्रसंघ निर्वाचन में श्री पाण्डेय ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो छात्रसंघ निर्वाचन को एक नई दिशा प्रदान ही थी, कुछ इसी तरह उन्होंने बार संघ के चुनावों में भी कई पदों को सुशोभित किया था।
मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले दिनों श्री पाण्डेय को हृदयाघात के चलते लखनऊ के अपोलो चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। श्री पाण्डेय के निधन से जहाँ पूरा जिला स्तब्ध रहा वही इस अप्रिय सूचना से आस पास के कई जिले में उनके चाहने वाले भी हतप्रभ रह गए।
उनके निधन की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म उनके लिए संवेदनाओं से भर गए, उनकी लोकप्रियता का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता हैं की सोशल मीडिया में पोस्ट हो रहे हर चार पोस्ट में से एक पोस्ट उनके निधन और श्रद्धांजलि से जुडा दिखाई दे रहा है।
You must be logged in to post a comment.