गोंडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रांगण में सुबह 5:30 बजे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने योग किया।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से आई योग विज्ञान की अध्येता ममता जी ने विभिन्न योगासनों, प्राणायाम, मुद्राओं के माध्यम से योग करवाते हुए कहा कि योग केवल एक दिन करने से नहीं अपितु सतत करने से लाभ मिलेगा।
प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यत्मिक स्तर पर हमें उन्नत बनाता है। प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने योग शिक्षक ममता सिंह को स्मृति चिह्न भेंटकर आभार व्यक्त किया। मुख्य नियंता प्रो. जितेंद्र सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
You must be logged in to post a comment.