जल्द ही होगा भुगतान, बजट न होने से हुई भुगतान में देरी :- प्रमुख अधिक्षक डॉक्टर इंदु बाला
गोण्डा। बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत ए एन कपूर जैनिटर प्राइवेट लिमिटेड फर्म के सफाई कर्मचारी दो माह से वेतन भुगतान न किये जाने से आक्रोशित होकर शनिवार को काम बंद कर हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए जिससे अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई।
कर्मचारियीं के द्वारा काम बंद कर दिए जाने से सम्पूर्ण अस्पताल में चारो ओर गंदगी का अंबार लग गया । साफ सफाई न होने से जहां वार्डों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा वही, अस्पताल अधिकारी कर्मचारियों की परेशानी को जानने के लिए उनसे मिलने पहुंचे,सोमवार तक वेतन भुगतान किये जाने के आश्वाशन के पश्चात कर्मचारियो ने धरना समाप्त कर दिया।
सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ निदेशालय के द्वारा राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों की सफाई का ठेका ए एन कपूर जैनिटर प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध कर रखा है जिसने हर जिले के जिला अस्पतालो में अपने कर्मचारियों की तैनाती संविदा के द्वारा कर रखी है इसी क्रम में जिला अस्पताल गोण्डा में तैनात कर्मचारियों का पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नही किया गया था।
कर्मचारियों का कहना था कि बिना वेतन उनके घर का गुजारा नही हो पा रहा है जिसके लिए पूर्व में कई बार संबंधित फर्म के सुपरवाइजर व अस्पताल प्रशाशन को कहा गया लेकिन वेतन भुगतान नही हुआ।कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हर वर्ष फर्म के द्वारा अक्सर कई माह का भुगतान विलंब से किया जाता है,जिसका खामियाजा हम जैसे गरीब कर्मचारियों के परिवार को परेशानी उठा कर भुगतना पड़ता है
प्रत्येक माह भुगतान कभी नही होता है कभी दो माह का तो कभी तीन माह का भुगतान एक साथ होता ही रहता है जो कि गलत है।परिवार के भरण पोषण के लिए हर माह वेतन भुगतान हो तो बेहतर है,लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है।इस बात को लेकर आज कर्मचारियों ने सफाई कार्य का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए।
अस्पताल प्रशाशन के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला मैट्रन दिनेश मिश्रा,व जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर एस केशरी ने आक्रोशित कर्मचरियो से बात चीत करते हुए उन्हें काम पर वापस लौटने को कहा।वेतन भुगतान जल्द कर दिए जाने के आश्वाशन के पश्चात कर्मचारी काम पर वापस हो गए।
इस बारे में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला ने फोन पर बताया कि दो माह से कर्मचारियों का भुगतान बजट न होने के कारण नही हो सका है।अब उन्हें दो माह का बजट मिला है अस्पताल प्रशासन के खाते में आते ही कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा।सभी कर्मचारी अब काम पर वापस आ चुके हैं जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.