उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिला अस्पताल में पहुंचा कोरोना, लैब टेक्नीशियन संक्रमित

जिले में पंद्रह कोरोना पॉजिटिव, सभी होम कोरेन्टीन

गोण्डा। जिला अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन कर्मचारी ट्रू नॉट जांच में कोरोना पोजिटिव पाया गया है, जिसे होम कोरेन्टीन कर दिया गया है।
कर्मचारी सहित अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजो कि संख्या अब पंद्रह हो गयी है। ये कोरोना मरीज परसपुर,कर्नेल गंज ,पंडरी कृपाल मुजेहना ,गोण्डा नगर क्षेत्र के हैं जिन्हें होम कोरेन्टीन किया गया है।

इस वर्ष कोरोना मरीजो की संख्या में भारी गिरावट आई थी जिसके चलते लोगों ने जरूरी सवधनियों को भी दरकिनार कर दिया जिधर देखो लोग बिना मास्क लगाए ही चलते फिरते नजर आते हैं।भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भी लोग अब सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही कर रहे हैं।सबसे ज्यादा अहम बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी अब लापरवाही बरत रहे है जिसके चलते ही जिला अस्पताल लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाया गया है।

अस्पताल की ओपीडी हो या जांच केंद्र वार्ड हो या कार्यालय हर जगह कोरोना नियमो की अनदेखी की जा रही है।

इस बारे में जिला अस्पताल प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नही है,चूंकि वह आज छुट्टी पर हैं इसलिए वह पहले इसकी जानकारी कर लेंगी तभी कुछ कहेंगी।

कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल के अंदर कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे बार बार लोगों को कहती हैं लेकिन फिर बजी लोग हीला हवाली कर रहे है।आते ही इस बारे में कुछ किया जाएगा।

अस्पताल प्रशाशन को चाहिए कि वह कर्मचरियो व मरीजो को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के कड़े निर्देश जारी करें।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: