गोण्डा ! जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया है कि जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी अपने आधार का प्रमाणीकरण वृद्धावस्था पेंशन वेबसाइट पर करवा लें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 125237 लाभार्थियों में से 54114 यानी 43.21 प्रतिशत लाभार्थियों ने ही आधार का प्रमाणीकरण कराया है। जिनका आधार का प्रमाणीकरण न होने पर उनकी पेंशन की धनराशि बाधित हो जायेगी।
उन्होंने बताया है कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्राम पंचायत सचिवालय , विकासखण्ड , नगर पंचायत व वार्डवार कैम्प लगाकर शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराया जाएगा। जिसके लिए 11 जुलाई को समस्त खण्ड विकास अधिकारी , उपजिलाधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है कि निर्धारित समयान्तर्गत कैम्प का आयोजन कराकर शतप्रतिशत आधार का प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे कोई लाभार्थी पेंशन पाने से वंचित न रह सकें।
You must be logged in to post a comment.