अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ढह गई विद्यालय की जर्जर छत, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

गोंडा ! शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही जिले में एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनते बनते रह गई ! बच्चो के विद्यालय आने से कुछ ही समय पूर्व जर्जर विद्यालय की छत ढह गई !

सोच के कलेजा कांप जाता है, क्या होता यदि इस विद्यालय में मासूम बच्चें पढ़ाई कर रहे होते और छत ढह जाती, दिल को कंपा देने वाली ये दुर्घटना नगर के मालवीय नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय की है ! शनिवार की सुबह इस विद्यालय के एक कक्ष की छत ढह गई, गनीमत तो ये रही कि विद्यालय में बच्चो ने आना शुरू नही किया था !

मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाए तो काफी पहले से ही छत का प्लास्टर उखाड़ कर गिरना शुरू हो गया था छत का सरिया दिखाई देने लगा था लेकिन मासूम बच्चों के प्रति लापरवाह विभाग खामोशी ओढ़े रहा !

वहीं जब इस प्रकरण पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने चौकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को इस बात के निर्देश दिए गए थे कि किसी भी जर्जर विधायक में पठन पाठन नही किया जाना चाहिये, और इस स्थिति में यदि इस विद्यालय में बच्चो को पढ़ाया जा रहा था तो ये जॉच का विषय है ! फिलहाल सभी बच्चो को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: