उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

निशुल्क बूस्टर डोज़ का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गोण्डा। शुक्रवार के रोज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के नई बिल्डिंग स्थित कोविड हॉस्पिटल में 18+ लोगों को प्रिकॉशन डोज के वैक्सिनेशन के लिए फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार के द्वारा 18+वर्ष के लोगों को प्रिकॉशन डोज निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

आज से जनपद के जिला अस्पताल एवम समस्त सीएचसी,पीएचसी पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बूस्टर डोज उन लोगों को लगाई जानी है जिन्होंने अपनी दूसरी डोज वैक्सिनेशन की ले ली है,और उसके 6 माह पूरे हो गए हैं उन्हें ही यह बूस्टर डोज निशुल्क लगाया जाएगा। इस सुविधा का लाभ आन लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मिलेगा।आवेदक स्वयं रजिस्ट्रेशन करा कर अपने अनुशार तारीख का चयन कर सकता है।

बूस्टर डोज शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी ने कोविड बिल्डिंग से संचालित किये जा रहे टेलीमेडिसिन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संजीवनी क्लिनिक की संचालिका डॉक्टर शिवांगी से बाटनकरत्व हुए पूंछा की आप कैसे बाहर से आने वाली काल पर प्रतिक्रिया देती है। इस पर डॉक्टर शिवांगी ने आयी हुई एक काल पर मरीज से ऑनलाइन बात कर उन्हें इसके बारे में लाइव दिखाया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉक्टर टीपी जैसवाल, डॉक्टर जय गोविंद, महिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर आरपी सिंह,  प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर इंदुबाला, यूनिसेफ के डॉक्टर शेषनाथ सिंह, कोविड अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार, फार्मासिस्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, मैट्रन दिनेश मिश्रा सहित अन्य अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: