उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

मनोविज्ञान : छात्राओं तथा परिजनों की की गई काउंसलिंग

गोण्डा ! जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के आडिटोरियम में मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्राओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को एकत्रित करके उन सभी की काउन्सलिंग की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन से हुआ।

विभागाध्यक्ष डा0 सीमा श्रीवास्तव ने परामर्श की आवश्यकता व समाज में मानसिक रोगों को छिपाकर न रखने एवं मनोवैज्ञानिकों से परामर्श लेने पर जोर दिया तथा परामर्श के महत्व को विस्तार से बताया। विभाग की प्रवक्ता डा0 कंचन पाण्डेय ने मानसिक स्वास्थ्य से परिचित कराते हुये कई मानसिक रोगियों का उदाहरण प्रस्तुत करके लोगों को अपने परिवारजन की मानसिक अस्वस्थता को बताने के लिये जागृत किया। विभाग की प्रवक्ता डा0 साधना गुप्ता ने मनोविज्ञान की कैरियर काउन्सलिंग कर छात्राओं को भविष्य में मनोविज्ञान के बढ़ते प्रभाव एवं महत्व को बताया।

मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता नीतू मिश्रा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये तथा मनोवैज्ञानिक रोगों के निवारण के लिये मनोवैज्ञानिक चिकित्सा की जानकारी दी। मनोविज्ञान विभाग में समाज में बढ़ते तनाव, चिन्ता व अनेक मानसिक रोगों की रोकथाम के लिये महाविद्यालय में परामर्श सप्ताह निर्घारित किया गया है ताकि जनपद में इसका प्रचार प्रसार हो तथा लोग शारीरिक रोग की भांति मानसिक रोगों की भी चिकित्सा कर सकें तथा लोगों की सोच में परिवर्तन हों सके।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: