अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जीआरपी सिपाही ने किया फार्मासिस्ट पर हमला, जनता ने चोर समझ की धुनाई

सुलह समझौते के बाद मामला हुआ रफादफा

गोंडा। जिला अस्पताल बाबू ईश्वरशरण चिकित्सालय में दोपहर करीब एक बजे जी आर पी का एक सिपाही दवा वितरण कक्ष में वितरण कर रहे एक फरमासिष्ट से नाराज हो गया। उसने खिड़की से ही अंदर हाथ डाल कर फार्मासिस्ट को एक घूंसा जड़।दिया और भागने लगा,इतने में फार्मासिस्ट ने आवाज लगा दी, शोर सुन कर दवा ले रहे लोगों ने उसे चोर समझा । पब्लिक अस्पताल के बाहर से उसे पकड़ लाई और जम कर उसकी धुनाई कर दी,इस अफरा तफरी में उसके कपड़े तक फट गए।अफरा तफरी।वी भीड़ देख अस्पताल में मौजूद पुलिस के दरोगा वा सिपाहियों ने पहुंच कर लोगों से उसे छुड़ाया, तब कही जाकर लोगों ने उसे छोड़ा।पुलिस उसे लेकर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां समझौता कर उसे छोड़ दिया गया।

घटना दोपहर करीब एक बजे की है जब रेलवे स्टेशन जी आर पी थाने में तैनात सिपाही इंद्रेश गौड़ जिला अस्पताल में दवा लेने १६ नंबर खिड़की पर गया।वहां फार्मासिस्ट उमाकांत त्रिपाठी दवा का वितरण कर रहे थे,सिपाही ने उनसे एक छोटी पर्ची देकर दवा की मांग की फार्मासिस्ट ने उससे अस्पताल का पर्चा साथ में देने को कहा,इस पर उसने बताया कि बड़ा पर्चा सीएमओ कार्यालय पर है,जवाब मेफरमेसिस्ट ने।कहा कि उसके बगैर दवा देना नियमत: संभव नही है, बस इतनी बात पर उसने खिड़की के अंदर हाथ डाल कर उन्हे एक घूंसा जड़ दिया और भागने लगा,तभी फार्मासिस्ट ने आवाज।लगा दी कि पकड़ो इसे बस फिर क्या था पब्लिक ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी यहां तक कि उसके कपड़े तक फाड़ डाले

पुलिस ने पहुंच के उसे पब्लिक से बचाया फिर उसे प्रमुख अधीक्षक कार्यालय ले गए जहां अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला की मौजूदगी में दोनो पक्षों के बीच लिखा पढ़ी कर आपस में सुलह समझौता करवा दिया गया तब कही जाकर यह मामला शांत हुआ।

इस बारे।में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला का कहना है कि जब यह पता चला कि वह एक सिपाही है तो सॉफ्ट रुख अपनाते हुए उसे सुलह समझौता के आधार पर लिखवा कर छोड़ दिया गया है। अगर वह कोई अन्य व्यक्ति होता तो सरकारी कार्य में बाधा एवम कर्मचारी के साथ मार पीट करने पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाती।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: