छात्राओं को प्रदान किए गए पुरस्कार
गोण्डा ! रविवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की संस्थापिका स्व0 डा0 (श्रीमती) कृष्णा सिन्हा की स्मृति में संस्थापिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगा विभाग की छात्राओं द्वारा नृत्य से संस्थापिका स्व0 डा0 सिन्हा को भावभीनी श्रृंद्धाजली अर्पित करते हुये हुआ। श्रृद्धांजली नृत्य देखकर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोग भावुक हो गये। नृत्य का नेतृत्व योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये विभिन्न क्षेत्रों मेें स्थान पाने वाली छात्राओं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ज्ञानस्थली रत्न बी0 ए0 तृतीय वर्ष की श्रेया पाण्डेय, मिस ज्ञानस्थली बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की मुस्कान, बेस्ट फ्रेशर बी0 ए0 प्रथम वर्ष की गौसिया, एन0एस0एस0 द बेस्ट बी0 ए0 तृतीय वर्ष की अंशिका सिंह, कल्चरर प्रिंसेस बी0 ए0 तृतीय वर्ष की शिवानी तिवारी, ज्ञानस्थली कर्मयोगी बी0 ए0 तृतीय वर्ष की जरीन फातिमा, तथा गर्व ज्ञानस्थली बी0 ए0 तृतीय वर्ष की शबाना को प्रदान किया गया।
बी0 काम0 टॉपर तनु मित्तल एम0 ए0 द बेस्ट गृहविज्ञान की ममता तिवारी, मनोविज्ञान की शिखा तिवारी, शिक्षाशास्त्र की अंजली सिंह, समाजशास्त्र की ज्योति तथा अंग्रेजी की निदा आफरीन को प्रदान किया गया। छात्र परिषद के लिये बी0 ए0 प्रथम वर्ष की अंशिका दूबे, मानसी पाठक, काजल तिवारी, बी0 काम0 प्रथम वर्ष की प्राची, निकिता, बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की पूजा शुक्ला, अनमता उसमानी, अर्पिता तिवारी, गौसिया सुल्ताना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष की प्राची शुक्ला, शबाना बानो तथा एम0 ए0 द्वितीय वर्ष की पलक मित्तल, सुभांषी ओझा, गीता शुक्ला, सविता मिश्रा एवं प्रतिभा चतुर्वेदी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त बी0 ए0, बी0 काम0 ए0ं एम0 ए0 की 34 छात्राओं को आउटस्टैन्डिंग स्टूडेन्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा ज्ञानस्थली गीत गाकर हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मनीषा सक्सेना, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 साधना गुप्ता, किरन पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, डा0 डी0 कुमार, सुबेन्द्र वर्मा, हीरालाल वर्मा, चन्द्र पाल, सविता मिश्रा, अर्जुन चौबे, नीतू मिश्रा, नेहा जायसवाल, हिमांशी शुक्ला, स्वेता सिंह, सुषमा सिंह, प्रियंका तिवारी, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश, मनोज सोनी, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, सुमन सिंह, ईला श्रीवास्तव, गंगेश्वर मणी त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, संन्तोष, किशन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, रमेश, आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.