उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आप भी कर सकते हैं आवेदन, ये है अंतिम तिथि

गोण्डा ! मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने हेतु शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। जनपद के विकास खंड बभनजोत पंडरी कृपाल व रूपाईडीह आकांक्षात्मक विकासखंड के रूप में चयनित है

यह कार्य शोधार्थियों द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुये किया जायेगा तथा प्रभावी सम्पादन हेतु योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आॅकड़ों का संकलन, अनुश्रवण का कार्य किया जायेगा। शोधार्थियों द्वारा योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुॅचाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके साथ ही शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बन्धित नीति निर्धारण, योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बन्धित कार्यों में प्रतिभाग किया जायेगा। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया नियोजन विभाग के वेबसाइट www.planning.up.nic.in तथा CMIS portal उपलब्ध है.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: