अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पुलिस से शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, सास जेठानी ने किया घर से अलग

रुपए मांगने पर, बहू से सास जेठानी ने की मारपीट

500 रुपए के लिए बहू को मारपीट कर किया घायल

गोंडा । थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत सिसाउर बंजारिया गांव में घर वालो अपनी बहू को सिर्फ इसलिए मारपीट के लहूलुहान कर दिया, कि उसने सिलाई के लिए स्टूल खरीदने के लिए अपनी सास से पैसे मांग लिए थे। महिला ने मामले की।शिकायत थाना कोतवाली देहात में की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को एन सी आर में दर्ज कर महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

घटना शुक्रवार के दोपहर की है जब महिला सरस्वती 34 वर्ष पत्नी राजू वर्मा निवासी सिसाउर बंजरिय कोतवाली देहात ने अपनी सास से 500 रुपए इस बात के लिए मांगे कि उसे सिलाई के लिए एक स्टूल की आवश्यकता है, तो उसकी मदद करने की जगह सास राम दुलारी देवी पत्नी तीर्थ राज ने उसका मुंह नोच लिया,अचानक हुए इस हमले से वह सकपका गई और चीख उठी तभी उसकी जेठानी पूनम देवी पत्नी अशोक वर्मा भी वहां पहुंच गई और दोनो ने मिलकर उसके बाल नोचते हुए उसे नीचे जमीन पर गिरा कर उसे गला दबा कर खूब मारा, उसके मुंह में हाथ डाल कर उसके गलफड़े को फाड़ने की कोशिश की जिससे महिला को चेहरे,मुंह हाथो में चोटे आई हैं।महिला के आंखो के सामने गहरे जख्म है उसके मुंह के अंदर भी गहरे जख्म है।उसका एक हाथ भी बुरी तरह सूजा हुआ है। महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली देहात के सालपुर चौकी पर तहरीर के माध्यम से की है। पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

डॉक्टरी परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहुंची महिला सरस्वती ने बताया कि उसके पति राजू वर्मा का निधन आठ वर्ष पहले हो चुका है। उसके चार बच्चे हैं। बेटा रविंद्र वर्मा 15, संगीता 12, अंजली 10, सुधा 08, के परवरिश का जिम्मा भी उसी पर है।ससुराल वाले उसका कोई ख्याल नही करते।वह किसी तरह सिलाई करके वह अपने बच्चो का भरण पोषण करती है। अभी हाल ही में उसने नई सिलाई मशीन खरीदी थी,लेकिन स्टूल के लिए पैसे नहीं बचे उसनेना सास से इसके लिए पैसे मांगे सास जेठानी ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
उसने यह भी बताया की उसके पिता जगन्नाथ वर्मा व उसके भाईयो ने उसे सहारा दिया।

स्वालंबी महिला सरस्वती ने जब सिलाई सीख कर खुद परिवार का बोझ उठाने की कोशिश की तो घर वालो ने मदद करने की जगह उसे प्रताड़ित।करना शुरू कर दिया।उसने ससुराल वालों पर।प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा की उसके घरवाले उसे प्रताड़ित करते हैं।

इस घटना के बाद जब उसने पुलिस में शिकायत की तो घर वालो ने उसे रविवार को घर में बंटवारा कर उसे घर से अलग कर दिया।

समय की मार झेल रही महिला को उसके अपने घर वालों ने ही समाज में अकेला रहने को मजबूर कर दिया है,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: