गोंडा। जनपद में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह का आलम यह है कि लोग अपने अपने तरीके से इसे व्यक्त करने के नए नए तरीके भी अपना रहे है,जिसे देखने के बाद यह महसूस होता है कि इस तरह भी सजावट की जा सकती है।
गौरतलब है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के 75 वे वर्षगाठ पर देश भर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संपूर्ण देश के साथ ही जनपद गोंडा में भी लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।जहां लोग अपने घरों पर, रिक्शों पर, ठेलो पर, साइकिल पर,मोटर साइकिल पर, कार पर, ट्रकों पर, मोहल्लों के गलियों चौराहों पर, सड़को पर, बिजली के खंभों के साथ ही लोगों ने मॉल एवम अपने अपने परतिष्ठान के अंदर भी कुछ इस तरह उत्साह के साथ सजावट की है कि सजावट की खूबसूरती देखते ही बनती है। शहर के कई शॉपिंग मॉल जिनमे वी मार्ट,वी बाजार सिटी कार्ट,गाढ़ा भंडार, यूपी हैंडलूम, रेस्टोरेंट को बहुत ही खूबसूरती के साथ तिरंगे रंगो में सजाया गया है।
You must be logged in to post a comment.