लखनऊ । रेल यात्रियों की सुविधा उन्नयन तथा ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 15 अगस्त 2022 से पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ के लिये यात्रियों को जागरूक किया गया ।
मोबाइल एप्प के प्रमोशन हेतु लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों यथा बादशाहनगर, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर व सीतापुर में कैम्प लगाये गये है जो क्रमशः मण्डल के स्टेशनों पर यात्रियों की जागरूकता हेतु 01 माह तक चलता रहेगा। इन यूटीएस कैम्पों में स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मियों की सहायता से लगभग 600 यात्रियों द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ डाउनलोड किये गये है।
कैंप में यात्रियों को यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ द्वारा अनारक्षित टिकट बनाने व इसके फायदे के बारे में लोगों को बताया गया तथा कतार में लगे यात्रियों से ’मोबाइल एप’ के माध्यम से यात्रा टिकट प्राप्त करने में उनकी सहायता की जा रही है। ऐप उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने पर रेल-वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस भी मिलता है।
यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ को ’प्ले स्टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी का उपयोग करके ’ऐप‘ पर पंजीकरण कर लेते हैं। फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और एक बार ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ के लाभ
- लम्बी कतार से बचत।
- पेपरलेस टिकट बनाने की सुविधा।
- यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा।
- यह ऐप हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
- यात्रा आरम्भ करने के स्टेशन से 05 किलोमीटर के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा।
You must be logged in to post a comment.