अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी के सामने मिला अवैध शौचालय और कूड़े का ढेर, सीडीपीओ ने की जांच

गोण्डा ! ग्राम प्रधान विश्वंभरपुर विकास खण्ड मुजेहना की शिकायत पर आंगनबाड़ी केंद्र बैराटपुर के सामने 3 अवैध शौचालय गोबर युक्त गड्ढे एवं केंद्र के खस्ताहाल शौचालय का निरीक्षण किया गया। प्रधान ने बताया की ये रास्ते की जमीन है जिस पर इन लोगों ने अवैध शौचालय बनवा लिया है।

सीडीपीओ अभिषेक दुबे के अनुसार ग्राम निवासी को बुलाकर पूछताछ की गयी जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि गड्ढे का पास खाली जमीन थी तो शौचालय बनवा लिया । निरीक्षण के दौरान यह भी दिखा कि शौचालय की छत गिरी हुई है और वो प्रयोग में भी नहीं है । शीघ्र ही शौचालय के भूमि की पुनः जाँच करवाकर सत्यता की जाँच की जायेगी एवं अवैध पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

शौचालय के सामने अवैध गड्ढा खोदकर उसमें गोबर और कूड़ों का ढेर लगा हुआ था, जिसके लिए ग्राम निवासी को कड़ी फटकार लगाई गयी और भविष्य में कूड़ा न डालने एवं इसे खाली करने का निर्देश दिया गया।

तत्कालीन समय में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब पायी गयी गड्ढा बहुत छोटा, कच्चा व खुला हुआ था। ग्राम प्रधान से वार्तालाप के दौरान शीघ्र ही आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने की सहमति बनी ।

इस जाँच की आख्या से अति शीघ्र संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा ताकि सभी समस्याओं का निदान हो सके और स्वस्थ माहौल में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो सके

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: