ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर, सिलिंडरों से लिया जाएगा कार्य
गोंडा। बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में रिपेयरिंग कार्य के चलते अस्पताल के समस्त वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई है। भर्ती मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए समस्त वार्डों के इंचार्जो को सूचना भेज दी गई है कि वह अपने अपने वार्डो में आपातकालीन सेवा को बहाल रखने के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवम ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने निर्देश जारी किए है।
जारी किए गए निर्देश में प्रमुख।अधीक्षक ने समस्त वार्ड इंचार्ज को सूचित करते हुए कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट में रिपेयरिंग का कार्य दिनांक 22/08/22 को दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा अतः आप सभी अपने अपने वार्डो में भर्ती ऑक्सीजन वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लगाना सुनिश्चित करें, साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट से प्राप्त कर लें ।
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट की रिपेयरिंग का यह कार्य रुटीन कार्य है सर्विसिंग के लिए ही प्लांट को बंद किया गया है जो की एक।दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा।
मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है जिसके लिए समय से सूचना जारी कर दी गई है।
You must be logged in to post a comment.