अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

एक ही रात दो घरों में हुई लाखों की चोरी, थानाध्यक्ष अनजान

गोंडा। थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम।सभा बकठोरवा में बीती रात्रि चोरों ने दो घरों में घुस कर लाखो रुपए के जेवरात सहित 18000 हजार रुपए की नकदी पार कर दी और फरार हो गए। सुबह जब घर वालो की आंख खुली तो घर के बिखरे सामान को देख कर घर में कोहराम मच गया।चोरों ने जहां एक घर से नकदी समेत 18000 हजार की चोरी की वहीं पड़ोस के घर से भी लाखों के जेवरात सहित 8000 हजार नकद चोरी कर फरार हो गए। पीड़ितों ने थाना इटियाथोक में चोरी होने की तहरीर दी है।

जानकारी के अनुशार इटियाथोक क्षेत्र के बकठोरवा गांव में रात्रि करीब ढाई 02:30 बजे चोरों ने शिवकुमार पुत्र राम शंकर के घर धावा बोलते हुए 18000 हजार नकदी सहित एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ले गए वही पड़ोसी शारदा पुत्र राम हरख के घर से होने वाली शादी के लिए मांगे गए करीब 2 लाख के जेवरात सहित 8000 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो घर के बिखरे सामान को देखकर अंदाजा हो गया कि घर में चोरी।हो चुकी है।
शारदा के अनुशार उसके बेटे की शादी के लिए उसने सारी तैयारी कर रखी थी,लेकिन चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा। इस चोरी से शारदा के घर में मातम पसरा हुआ है।

घटना के बाद घर वालों ने इटियाथोक थाने पर चोरों के विरुद्ध चोरी किए जाने की तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर बीट पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
इस बारे में कोतवाली इटियाथोक इंचार्ज ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।जब उन्हें बताया गया कि बीट पुलिस ने घटना स्थल की जांच की है तो उन्होंने जानकारी कर बाद में बताने की बात कह कर फोन काट दिया।

सर्व विदित है की पुलिस चोरी जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के बजाए ऐसे मामलो में शिथिलता बरतती है।जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद रहते है। इसी कारण चोरी के अपराधिक मामले में पुलिस अंकुश लगाने में विफल रहती है।

पीड़ितों का कहना है की यदि थाने के।द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्यवाही के लिए कहा जायेगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: