गोण्डा ! श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा, उत्तर प्रदेश के स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज से प्राचार्य पद पर चयनोपरांत उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज ने श्री कृष्ण गीता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज,आजमगढ़ आवंटित किया है ।
प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह 1 सितंबर 2022 को उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रोफेसर सिंह एक जाने-माने राजनीति शास्त्री हैं और राजनीति विज्ञान पर उनकी दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हैं और वर्तमान समय में राजनीति विज्ञान के अध्ययन में इन पुस्तकों का विशेष योगदान है।
प्रोफ़ेसर सिंह सन 2006 से इंडियन जर्नल आफ सोशल साइंसेज एंड सोसाइटीज नामक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिका का संपादन कर रहे हैं जिसका अगस्त 2022 में तैतीसवा अंक प्रकाशित होने जा रहा है । प्रोफेसर सिंह के निर्देशन में 6 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्राप्त हो चुकी है तथा वर्तमान में 6 छात्र शोध कर रहे हैं। विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रोफेसर सिंह के तीन दर्जन से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हैं तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा वेवीनार आयोजित करने का अनुभव है। इनके गजलों का संग्रह “जो कह दिया सो कह दिया” है तथा प्रोफेसर सिंह ने “आञ्जनेय एकादश” भी लिखा है जो हनुमान जी की वंदना है। प्रोफेसर सिंह आलोचक भी हैं और उन्होंने कई साहित्यकारों के लेखन पर आलोचना भी लिखी है ।
You must be logged in to post a comment.