अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

गऊ को बचाने में डीसीएम पलटी, 27 घायल,12 की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

पंडरी कृपाल में हुआ हादसा, अयोध्या अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग

गोंडा। अयोध्या से अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोगो से भरी एक डीसीएम पंडरी कृपाल के समीप गौ माता को बचाने में पलट गई,जिससे उसमे सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमे से 12 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है,जिन्हे इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर दीपक सिंह ने मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुशार रात्रि करीब 09:00 बजे दो दर्जन से अधिक लोगो को लेकर अयोध्या से बलरामपुर की ओर जा रही एक डीसीएम जब पंडरी कृपाल के समीप पहुंची तो छुट्टा घूम रहे गायों का एक झुंड अचानक सड़क पार करने लगा,तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम भी वहां पहुंच गई ,ड्राइवर ने गौ माता को बचाने का भरसक प्रयास किया किंतु इसी के चलते डीसीएम पलट गई,जिससे उसमे सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,जबकि इस हादसे में गऊ की भी मौके पर मौत हो गई।

घायलों में बबलूराम तिवारी,45, व्याकुल प्रसाद,56, महाराजी देवी,54, ननकना देवी,52, मीरा देवी,36, सुमन,34, राजा तिवारी,50, दामोदर श्याम तिवारी,55, आरती मिश्रा, 35,शिवा मिश्रा,35 जावंती, 62, राकेश शुक्ला,32, राम किशोर, 50, कृपा राम,62, रामप्यारी,32, को मामूली चोटें आई है जिन्हे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई,है। जबकि घायल बच्चराम 65, उर्मिला 58, गुड़िया देवी,40, विद्यावती 70, अमरिका प्रसाद 60, रोहित शुक्ला 17, सरपंच 53, सोना देवी 60, कामेश्वर प्रसाद 52, चोटकऊ 48, उर्मिला 32, अहम 11, गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर दीपक सिंह ने उनकी गंभीर स्थिति के चलते मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।अस्पताल प्रशासन ने घटना के संबंध में कोतवाली नगर को सूचना प्रेषित कर सूचित कर दिया है।

घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि ड्राइवर को कुछ सोचने समझने का मौका ही न मिला,सड़क के किनारे खड़ी गाय अचानक बीच रोड पर आकर वापस मुड़ सड़क पार करने लगी तभी यह हादसा हुआ। इस सड़क वाहन दुर्घटना में गऊ की भी मौत हो गई, वह डीसीएम की टक्कर से नीचे गिर गई जब डीसीएम पलटा तो उसके नीचे ही दबकर उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि डीसीएम पर सवार सभी लोग जहां एक ही गांव के थे,वही उसमे कुछ लोग सगे रिश्तेदार भी थे,जो अलग क्षेत्र से थे। लोग अंतिम संस्कार करके वापस बलरामपुर श्रावस्ती की ओर अपने अपने घर को जा रहे थे,तभी यह सड़क हादसा हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 15 लोगों को मामूली चोटें के चलते दावा पट्टी कर घर भेज दिया गया, वही 12 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया था,लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: