उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

इस तिथि को लगेगा विशेष कैम्प, मतदाताओं से किया जाएगा आधार एकत्रीकरण

गोण्डा ! सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने हेतु जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर 04 एवं 25 सितम्बर को आयोजित होगा विशेष कैम्प का आयोजन

अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत सगस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी 100 प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है, जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों / राजकीय विभाग / अर्द्धशासकीय संस्थाओं / बैंक/ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी / कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अवगत कराना है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्र करने हेतु समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01अगस्त,2022 से घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र करने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फार्म-6बी भरने हेतु ERO Net, NVSP Portal, GARUDA app & VHA (Voter Helpline app) इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-6बी0 किये जाने की सुविधा भी आयोग द्वारा प्रदान की गयी है, साथ ही मतदाताओं के सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 04 सितंबर,2022 (रविवार) तथा 25 सितंबर,2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा।

उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि अपनी स्वैच्छा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर अंकित करके. • हार्डकापी में अपने बूथ लेविल आफिसर/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों / ऑन लाईन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: