गोंडा। बीती रात मालवीय नगर मोहल्ले में एक अज्ञात चोर घर में चोरी करने के उद्देश्य घुस गया जिसका फुटेज मकान मालिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
ज्ञात हो कि मालवीय नगर निवासी राजकुमार जायसवाल के यहां बीती रात 1 सितंबर को रात्रि 3:00 बजे एक अज्ञात चोर चोरी करने या अन्य किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घुस गया और तकरीबन सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 27 मिनट तक उन्हीं के यहां घूमता रहा, चोर सीढ़ी से चलकर उनके पहली मंजिल पर पहुंचा, जहां पर राजकुमार जायसवाल के बेटे व बहू सो रहे थे, उनकी खिड़की को तोड़ने का प्रयास करने लगा आवाज होने पर बहू ने बेटे को जगाया कहा चोर घर में घुस आया है, दोनों ने शोर मचाया तभी चोर पीछे के रास्ते से कूदकर भाग गया।
श्री जायसवाल द्वारा संबंधित पांडे बाजार पुलिस चौकी को तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने व अज्ञात चोर को पकड़ कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
You must be logged in to post a comment.